ऐसी चिल्लाती ठंड में आखिरकार , डीएम अंकल ने सुन ही ली बच्चों की छुट्टी वाली पुकार , छुट्टी से खुश हुए बच्चे और अभिभावक गण
बच्चों के प्रिय डी एम अंकल ने सुनी पुकार दो दिन रहेगा स्कूलों में अवकाश
स्कूल आने-जाने में होती थी ठंडी से परेशानी
ललितपुर ( उ०प्र०) 18 दिसम्बर 2019
जनपद में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से जनमानस काफी परेशान है। सर्दी अब काफी ज्यादा बढ़ चुकी है,जनपद के बच्चे बुधवार को भरी ठण्ड एवं कोहरे में ठिठुरते हुए अपने अपने विद्यालय जाते हुए देखे थे तो डी एम अंकल ने दो दिन का शीतकालीन अवकाश घोषित किया। डी एम अंकल ने ठण्ड को देखते हुए यह फैसला लिया ।बच्चों को सुबह से स्कूल आने जाने में बहुत परेशानियां हो रही थी। सुबह स्कूल जाने के लिए स्नान करना किसी मुसीबत से कम नही था।
जिलाधिकारी ने जिले के 1 से 12 वी तक के समस्त परिषदीय एवं निजी विद्यालयो में 19 व् 20 दिसम्बर के अवकाश का आदेश जारी किया था। जिससे कुछ हद तक बच्चों को इस भीषण ठण्ड से निजात मिला।
ठण्ड सुबह से लेकर शाम एक सी बनी हुई है जिससे बच्चों को आने-जाने में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था।
इस भीषण ठण्ड और घने कोहरे ने वाहन चालको को मुसीबत खड़ी कर दी जिससे बच्चों ठिठुरते हुए स्कूल समय से पहुचना पड था।

ठण्ड के सितम में ठिठुरकर स्कूल पहुँच रहे बच्चे भी चाह रहे थे की उनके प्रिय डी एम अंकल स्कूलो की छुट्टी कर दे ताकि वो इस भीषण ठण्ड से बच सके ,
अभिवावक भी चाह रहे थे की उनको सुबह से अपने बच्चों को इस ठण्ड में समय तैयार करने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था । उनके जिगर के टुकड़ो के प्रिय अंकल शीतकालीन अवकाश घोषित कर दे ताकि बच्चों के साथ उन्हें भी राहत की साँस मिल सके और आराम से उनकी देखभाल अपने घर पर कर सके। सुबह से ही घने कोहरे की वजह से सड़क से गुजरने वाले वाहन भी रेंग रेंग कर चलते नजर आये ।
सलाम खाकी न्यूज ललितपुर से पत्रकार इन्द्रपाल सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment