शामली/अलीगढ़।
जनपद शामली के गांव भाजू निवासी थ्री स्टार इंस्पेक्टर अनुज कुमार बीते 18 सितंबर से अलीगढ़ में ड्यूटी के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हैं। दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिवार का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से लगातार गुहार लगाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो रही।
परिवार की व्यथा और मां की गुहार
लापता इंस्पेक्टर की मां सुशीला देवी, जो दलित समुदाय से हैं, ने अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा कि “मैं अलीगढ़ के चक्कर काट-काट कर थक गई हूं। कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। अब मुझे सिर्फ़ चन्द्रशेखर आज़ाद से उम्मीद है।”
सुशीला देवी ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि प्रशासन की लापरवाही के कारण उनका बेटा अब तक लापता है। उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख और सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद से न्याय दिलाने के लिए हस्तक्षेप की मांग की।
भीम आर्मी कार्यालय पर दर्द का बयान
मंगलवार को सुशीला देवी भीम आर्मी जिला कार्यालय पहुंचीं और पदाधिकारियों के सामने अपनी व्यथा रखी। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर की रात से लेकर अब तक प्रशासन केवल आश्वासन दे रहा है, लेकिन किसी भी अधिकारी ने यह नहीं बताया कि अनुज कुमार कहां हैं और उनकी स्थिति क्या है।
जनता में बढ़ रहा आक्रोश
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जा सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की चुप्पी ने पूरे मामले को और संदिग्ध बना दिया है।
सरकार और प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लगातार बढ़ते जनदबाव और परिवार की पीड़ा के बावजूद अब तक जांच में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। सवाल यह है कि आखिर 13 दिन बीत जाने के बाद भी अनुज कुमार कहां हैं, और प्रशासन मौन क्यों है?
जनता की नजरें अब सीधे प्रदेश सरकार और सांसद चन्द्रशेखर आज़ाद की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
पत्रकार: गुलवेज आलम
स्थान: शामली, उत्तर प्रदेश
प्रकाशक: पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "सलाम खाकी"
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com
No comments:
Post a Comment