Advertisement

थानाभवन में एसपी व सीओ का पैदल मार्च — मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं को दिया सुरक्षा का भरोसा

शामली जनपद के थानाभवन कस्बे में महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर पुलिस विभाग ने सराहनीय पहल की है। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत बृहस्पतिवार शाम को एसपी एन. पी. सिंह, सीओ जितेन्द्र सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत ने नगर की प्रमुख सड़कों और बाजारों में पैदल गश्त की।

यह गश्त केवल सुरक्षा का औपचारिक कदम नहीं था, बल्कि जनसंवाद और जागरूकता का प्रतीक बनी। इस दौरान एसपी और सीओ ने स्वयं महिलाओं व बालिकाओं से बातचीत की, उन्हें आश्वस्त किया कि “पुलिस हर पल आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।”

इस पैदल मार्च का उद्देश्य था —

  • महिलाओं में आत्मविश्वास जगाना
  • सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना
  • साइबर अपराधों और सोशल मीडिया से जुड़ी सावधानियों की जानकारी देना

सीओ जितेन्द्र सिंह ने कहा, “मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि समाज में महिलाओं को डिजिटल और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने का सतत प्रयास है। हमारा लक्ष्य है कि महिलाएं खुद को हर परिस्थिति में सुरक्षित महसूस करें।”

एसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने जगह-जगह रुककर महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी और बताया कि किसी भी आपात स्थिति में वे बिना हिचक सहायता प्राप्त कर सकती हैं।

थानाभवन में यह पहल न केवल महिला सुरक्षा के लिए पुलिस की सक्रियता का प्रमाण है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देती है कि महिला सम्मान ही समाज की पहचान है।


📰 रिपोर्ट: पंकज उपाध्याय, थानाभवन (शामली, उत्तर प्रदेश)
पत्रिका: पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका"सलाम खाकी"
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
📧 salamkhaki@gmail.com



No comments:

Post a Comment