मेरठ थाना नौचंदी पुलिस को बसपा कार्यालय के पास नाले में गौवंश के अवशेष बरामद हुए थे जिसके सम्बन्ध में उ0नि0 महेश कुमार द्वारा थाना नौचन्दी पर मु0अ0सं0 32/2025 धारा 3/8 गौवध अधिनियम बनाम अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया था । उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा उक्त मुकदमें में गौकशी करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिये गये दिशा निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निकट पर्यवेक्षण में स्वॉट टीम नगर व थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु थाना नौचन्दी व अन्य थाना क्षेत्रों में हो रही गौकशी की घटनाओं का सफल अनावरण हेतु स्वॉट टीम नगर व थाना नौचन्दी द्वारा गौकशी की घटना कारित करने वालों की तलाश में थाना नौचंदी ग्राउण्ड पहुंचे तो देखा कि कुछ व्यक्ति एक गाय को थम्बले से बांधकर उसको काटने की फिराक में हैं, जिनको पुलिस द्वारा गाय को काटने से रोकने हेतु प्रयास किया गया, जिस पर अभियुक्तगणों द्वारा अपने आप को पुलिस द्वारा पकड़ जाने के डर से तथा अपने आपको चारों ओर से घिरा देख अपने बचाव हेतु पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे, पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दौराने पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्तगण 1.सलीम अट्टा पुत्र गामा निवासी गली नं0 7 चमडा पैठ जाकिर कालोनी थाना लोहिया नगर मेरठ के बाये पैर में, 2.शहबाज कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी निवासी लक्खीपुरा जाकिर कालोनी थाना लोहिया नगर मेरठ दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गये तथा इनके अन्य साथी अभियुक्तगण 3.साजिद उर्फ हकला 4.नज्जू, 5.रियाजुद्दीन, 6.शरीफ को दौराने पुलिस मुठभेड़ गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 03 अदद तमंचा 315 बोर मय 03 तीन खोखा कारतूस व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर, गाय काटने
के उपकरण, 02 अदद रस्सा, एक गाय जीवित बरामद किये गये । घायल अभियुक्तो को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है (मनीष सिंह संवादाता)
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment