Advertisement

एसओजी शामली व थाना आदर्श मण्डी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत नवयुवक की हत्या करने की घटना में वांछित 25,000/- रुपये का इनामी अभियुक्त पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद बरामद

 ज्ञात हो दिनांक 31.01.2025 को श्री धर्मेन्द्र कुमार पुत्र भुल्लन सिंह रोहिला निवासी नई बस्ती माजरा रोड थाना आदर्श मण्डी शामली द्वारा अपने पुत्र कमल उम्र करीब 15 वर्ष के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में थाना आदर्श मण्डी पर तहरीर दी थी । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना आदर्श मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा गुमशुदा की बरामदगी हेतु 03 टीमों का गठन किया गया था । गठित टीमों द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 01.02.2025 को थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा मृतक कमल का शव भनेडा उद्दा नहर पुल से गन्देवडा पुल की ओर नहर पटरी के किनारे जंगल ग्राम मानकपुर से बरामद किया गया था । शव की शिनाख्त मृतक के परिजनों द्वारा की गयी थी । थाना आदर्श मण्डी पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 01.02.2025 को घटना में लिप्त 02 अभियुक्तों 1.मंजीत पुत्र मदन निवासी ग्राम मुण्डेट कला थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली व 2.हर्ष पुत्र सुरेन्द्र निवासी मौहल्ला चौधरी चरण सिंह कालोनी थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली को गिरफ्तार कर रजेल भेजा गया था । घटना में लिप्त शेष अभियुक्त तुषार की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था । 
         इसी क्रम में दिनांक 08.02.2025 की रात्रि में पुलिस अधीक्षक शामली श्री रामसेवक गौतम के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित/हत्या में लिप्त अपरधियों की गिरफ्तारी एवं उपरोक्त घटना मे वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे
अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी शामली व थाना आदर्श मण्डी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चैकिंग के दौरान कनक कालोनी रेलवे फ्लाइओवर के पास कच्चे रास्ते पर कमल की हत्या करने के मामले में वांछित 25,000/- रुपये के इनामी अभियुक्त तुषार को पुलिस मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में घायल/गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है जिसके कब्जे से जिसके कब्जे से अवैध 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी है । घायल अभियुक्त को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल शामली भेजा गया है । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना आदर्श मण्डी पर आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है ।
*नाम व पता घायल/ गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.तुषार पुत्र सतीश निवासी मौहल्ला माजरा थाना आदर्श मण्डी, हाल पता-गली नं08 दयानन्दनगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली ।
*बरामदगी का विवरण:-*
1.अवैध 01 अदद तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 
2.घटना में प्रयुक्त स्कूटी रजि नं0 UP19P4449
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
1.निरीक्षक श्री सचिन शर्मा प्रभारी थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
2.निरीक्षक श्री सुदेश कुमार प्रभारी एसओजी शामली । 
3.व0उ0नि0 संदीप कुमार थाना थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
4.उ0नि0 प्रेमपाल थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
5.उ0नि0 मनेन्द्र कुमार थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
6.उ0नि0 राहुल सिसौदिया एसओजी शामली ।
7.उ0नि0 कुलदीप एसओजी शामली ।
8.है0का0 विकास थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
9.है0का0 ललित एसओजी शामली ।
10.है0का0 हरेन्द्र एसओजी शामली ।
11.है0का0 प्रदीप एसओजी शामली ।
12.का0 अशोक पहल थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली ।
13.का0 मनीष एसओजी शामली ।
14.का0 दीपक एसओजी शामली ।
15.का0 राममूर्ति एसओजी शामली ।
16.का0 शादाब एसओजी शामली ।
17.का0 अनुज एसओजी शामली ।
18.का0 रोहित एसओजी शामली ।
रिपोर्ट शौकीन सिद्दीकी ,शामली ,9760779879
कैमरा मेंन ,मोनू  चौधरी शामली
#salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment