मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग व गस्त के दौरान गाँजा तस्कर कुलदीप पुत्र विनोद कुमार निवासी 2डी 271 सेक्टर 3 माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी जिला मेरठ उम्र करीब 52 वर्ष को 1/3 की पुलिया के पास माधवपुरम से समय करीब 17.30 बजे 840 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 169/2024 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक व आवश्यक कार्यावाही की जा रही है । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment