Advertisement

मेरठ थाना नौचन्दी पुलिस द्वारा शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद

मेरठ थाना नौचंदी पुलिस द्वारा रात्रि मे वादी श्री लालाराम पुत्र सुकुरु निवासी 69 नेहरु नगर थाना नौचन्दी जनपद मेरठ के घर से पांच मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, ईयरबड्स एवं सिम नंबर VIVO 431-9045433963, VIVO 1726-9149080208, OPPO A5S-7579620912, MICROMAX-9456089506 NOKIA-9119051927 चोरी कर लिये जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 0118/2024 धारा 0380 भादवि पंजीकृत कराया गया था । मुकदमा उपरोक्त में थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी के भरसक प्रयास करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तगण की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर सीताराम पुलिया के नाले की तरफ से सम्राट पुलिया की तरफ से अभियुक्त साबिर पुत्र शकील निवासी 29 मौहल्ला इन्द्राचौक दरीवाली गली थाना कोतवाली मेरठ को मुकदमा उपरोक्त में चोरी किये गये माल में से एक ओप्पो मोबाईल नीला रंग , एक स्मार्ट वांच, एक ईयरवर्ड्स के साथ गिरफ्तार किया गया ।  अभियोग उपरोक्त मे बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर धार 411 भादवि की वृद्वि करते हुए चोरो को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
(मनीष सिंह संवादाता) #salamkhaki 
8010884848

No comments:

Post a Comment