सिडकुल व कोतवाली नगर पुलिस ने ₹34 लाख से अधिक कीमत के 138 खोए मोबाइल किए बरामद
पुलिस अब केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं, बल्कि आमजन की रोज़मर्रा की परेशानियों में भी भरोसेमंद सहारा बनती जा रही है। एसएसपी के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा “ऑपरेशन रिकवरी” इसी भरोसे की एक सशक्त मिसाल बनकर सामने आया है। मोबाइल फोन आज केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि व्यक्ति की निजी, पारिवारिक और व्यावसायिक दुनिया का अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में मोबाइल खो जाना किसी बड़े सदमे से कम नहीं होता। इसी पीड़ा को समझते हुए हरिद्वार पुलिस ने खोए हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत थाना सिडकुल और कोतवाली नगर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।138 मोबाइल बरामद, कीमत ₹34 लाख से अधिक
ताज़ा कार्रवाई में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा 126 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी बाज़ार कीमत लगभग ₹32 लाख से अधिक आंकी गई है। वहीं, कोतवाली नगर पुलिस ने 12 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,80,000 बताई गई है। इस प्रकार कुल 138 मोबाइल फोन, लगभग ₹34 लाख से अधिक की कीमत के, सफलतापूर्वक रिकवर किए गए। यह बरामदगी की तकनीकी मदद से की गई, जिसके माध्यम से खोए हुए मोबाइलों को न केवल अन्य राज्यों से, बल्कि विदेश तक से ट्रेस कर वापस लाया गया।कामगारों और पीड़ितों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
इन मोबाइलों के मालिकों में सिडकुल क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत बाहरी राज्यों से आए श्रमिक, स्थानीय नागरिक और वे लोग शामिल थे, जो मोबाइल खोने के बाद उम्मीद लगभग छोड़ चुके थे। जब पुलिस ने उन्हें उनके मोबाइल लौटाए, तो उनके चेहरों पर जो राहत और खुशी दिखी, वही इस अभियान की सबसे बड़ी सफलता रही।हरिद्वार पुलिस की यह पहल साबित करती है कि संवेदनशीलता, तकनीक और ईमानदार प्रयास मिल जाएं, तो पुलिस और जनता के बीच भरोसे का रिश्ता और भी मजबूत हो सकता है।
सैंकड़ों अक्लमंद मिलते हैं,
काम के लोग चंद मिलते हैं,
जब मुसीबत आती है,
तब “पुलिस” के अलावा,
सबके दरवाज़े बंद मिलते हैं…!!
✍️ पत्रकार: तसलीम अहमद
पुलिस विभाग को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका
“सलाम खाकी” के लिए विशेष रिपोर्ट
हरिद्वार, उत्तराखंड
📞 8010884848
🌐 www.salamkhaki.com
✉️ salamkhaki@gmail.com
#SalamKhaki #HaridwarPolice #OperationRecovery #CEIR #PublicTrust
No comments:
Post a Comment