मेरठ थाना खरखौदा मेरठ पुलिस द्वारा क्षेत्र में चैकिंग व गस्त के दौरान जिला बदर अभियुक्त अकील पुत्र संगीर नि0 ग्राम उलधन थाना खरखौदा जनपद मेरठ उम्र करीब 27 वर्ष को जिलाधिकारी महोदय जनपद मेरठ के आदेश के उल्लघंन करने के कारण आज दिनांक 27.12.23 मोहिउद्दीनपुर अन्डर पास,के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया । अभियुक्त अकील उपरोक्त जिला मजिस्ट्रेट महोदय के आदेशानुसार जिला बदर चल रहा था एवं थाना खऱखौदा के मु0अ0सं0 507/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त था । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 520/2023 धारा 10 यूपी गुण्डा अधि0 1970 पंजीकृत किया गया है तथा मु0अ0सं0 507/2023 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना खरखौदा मेरठ में भी हिरासत में लिया गया है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
#सलामखाकी
www.salamkhaki.com
No comments:
Post a Comment