मेरठ थाना लोहिया नगर रात्रि में अलफहीम मीट फैक्ट्री हापुड रोड से अज्ञात चोरो द्वारा चोरी के उद्देश्य से फैक्ट्री में घुसकर चौकीदार व गार्डो के साथ मारपीट कर चोरी कर भाग जाने के सम्बन्ध में वादी श्री हशमे आलम पुत्र इस्लाम निवासी 98 विकासपुरी थाना लिसाडी गेट मेरठ के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना लोहियानगर पर मु0अ0सं0 200/2023 धारा 382 भादवि पंजीकृत कराया गया । उक्त मुकदमे में थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 26.12.2023 को अभियुक्त आमिर पुत्र साबिर अली निवासी गली नं0 06 बक्सर थाना सिम्भावली जनपद हापुड व अमित पुत्र अमलेश निवासी एफ 1 मधुवन थाना बापूधाम जनपद गाजियाबाद को व अभियुक्त मुजाहिद पुत्र ताहिर निवासी बैठ थाना सिम्भावली जनपद हापुड व सिराजुद्दीन पुत्र बाबू निवासी एम.एम. पब्लिक स्कूल के पास समरगार्डन कालोनी थाना लिसाडी गेट मेरठ को नरहाडा जंगल से मय मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया । पकडे गये अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी । अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
#सलामखाकी
www.salamkhaki.com
No comments:
Post a Comment