शहर फतेहाबाद पुलिस ने फैक्ट्री में धान चोरी मामले को सुलझाया, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
वारदात मे प्रयोग टाटा एस गाड़ी व 1 लाख 50 हजार रुपए की नगदी बरामद
चोरी की जीरी खरीदने के आरोपी अनिल को लिया पुलिस रिमांड पर, दो आरोपियों को भेजा जेल
फतेहाबाद, 26 फरवरी। शहर फतेहाबाद पुलिस ने फैक्ट्री से धान चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस मे फतेहाबाद निवासी सुनिल व सुनिल कुमार तथा चोरी का धान खरीदने के आरोप मे अनिल कुमार निवासी दौलतपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 लाख 50 हजार रुपए व चोरी की वारदात मे प्रयोग टाटा एस गाड़ी को बरामद किया है। इस मामले मे पुलिस ने अनाज मण्डी निवासी भूपेन्द्र ने अपनी फैक्ट्री से धान चोरी बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोप था कि उसकी फैक्ट्री से पिछले 20 दिन से लगातार धान चोरी हो रहा है। इस पर पुलिस ने थाना शहर फतेहाबाद में चोरी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी सुनिल व सुनिल कुमार को स्वामी नगर फतेहाबाद से जबकि अनिल को गांव दौतलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुछताछ पर बताया कि हम धान चोरी कर अनिल निवासी दौलतपुर को बेच देते थे। इस पर पुलिस ने अनिल को पुलिस रिमांड पर लिया गया है ,रिमांड के दौरान बेचे गए धान को बरामद किया जाएगा। पुलिस इस चोरी वारदात मे शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त मे होगें।
---------------------------
No comments:
Post a Comment