केंद्रीय सीमा-शुल्क के निरीक्षकों का हरियाणा पुलिस अकादमी में 3 सप्ताह
का शस्त्र प्रशिक्षण आरंभ
27 फरवरी, 2023 मधुबन : हरियाणा पुलिस अकादमी में आज केंद्रीय सीमा शुल्क
एवं अप्रत्यक्षकर एवं नारकोटिक्स विभाग के निरीक्षकों के लिए 3 सप्ताह का
शस्त्र प्रशिक्षण आरंभ हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय सीमा-शुल्क, अप्रत्यक्ष
कर एवं नारकोटिक्स अकादमी (नासिन), चंडीगढ़ के अतिरिक्त महानिदेशक सुनील
सिंह कटियार ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस
प्रशिक्षण कार्यक्रम में 207 निरीक्षक भाग ले रहे हैं।
श्री कटियार ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस
अकादमी में प्रशिक्षण सामान्य नागरिक से एक अधिकारी बनने का अवसर प्रदान
करता है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय सीमा-शुल्क विभाग द्वारा अपने
निरीक्षकों को शस्त्र प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए देश की अग्रणी पुलिस
अकादमी, हरियाणा पुलिस अकादमी को चुना गया है। उन्होंने कहा कि जब तक इस
अकादमी में रहें अपने स्वास्थ्य, मनोबल, शस्त्र कौशल को ग्रहण करने के
लिए मेहनत करें। इसके बाद समग्र सेवाकाल में यहां ग्रहण की गई बातें
कर्तव्य निर्वहन में सहायक रहेगी। उन्होंने नागरिकों के साथ अच्छे
व्यवहार की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि यहां प्रशिक्षण पर आए सभी
निरीक्षक सीमा शुल्क एवं अप्रत्यक्ष कर विभाग का चेहरा है और इनके अच्छे
व्यवहार से विभाग की अच्छी छवि मजबूत होती है। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों
को संदेश देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के समय अपनाई गई अच्छी आदतोंं को
जीवन में भी कायम रखें। उन्होंने प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करने के लिए
हरियाणा पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल तथा अकादमी के निदेशक
डॉ सीएस राव का आभार व्यक्त किया।
शुभारंभ सत्र में अपने संबोधन में हरियाणा पुलिस अकादमी
के डीआइजी डॉ अरूण सिंह ने प्रतिभागियों को निष्पक्षता और निडरता के साथ
कार्य करने के बारे में मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा की आरंभिक सेवा
काल में ही अधिकारी की छवि बन जाती है। सच्चे और निष्पक्षता से कार्य
करने से जो छवि बनती है उससे बाधाएं दूर होती हैं। उन्होंने बॉस की तरह
नहीं टीम लीडर के रूप में कार्य करते हुए अपनी दक्षता बढ़ाने का आह्वान
किया। उन्होंने पौधा भेंट कर नासिन के अतिरिक्त महानिदेशक सुनील कुमार
कटियार का स्वागत किया।
अकादमी के जिला न्यायवादी अजय कुमार ने स्वागत संबोधन
प्रस्तुत किया तथा नासिन की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती प्रांजल सिंह तथा उप
निदेशक वरूण सोनी का अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव की ओर से पौधा भेंट कर
स्वागत किया। अकादमी के पुलिस उप अधीक्षक भारत-भूषण ने धन्यवाद ज्ञापित
किया।
इस अवसर पर अकादमी के डीएसपी एवं इस प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी सुंदर
सिंह, डीएसपी कुलवंत सिंह, नासिन के सहायक निदेशक स्वदेश गुप्ता एवं
निरीक्षक विनोद कुमार भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment