फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार बड़ी कार्यवाही,
कार से 100 किलो डोडा पोस्त बरामद, जमानत पर बाहर आकर नशा तस्करी कर रहा था चालक
नशा तस्करी नेटवर्क का पता लगाने के लिए लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 21 जनवरी। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के दिशानिर्देशा अनुसार फतेहाबाद पुलिस नशा तस्करों पर लगातार बड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में कल एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए कार से 100 किलो कचरा डोडा पोस्त बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार व्यक्ति नशा तस्करी के आरोप में जेल में था और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया हुआ था। आरोपी की पहचान भाटिया कालोनी फतेहाबाद निवासी रवि उर्फ भईया डोडा के रूप में हुई है।
थाना सदर फतेहाबाद मेंकार चालक पुलिस टीम को देखकर कार को वापस मोडऩे लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए कार चालक को काबू कर लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम रवि बताया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो पाया तो उसके 5 प्लास्टिक कट्टे रखे हुए थे और प्रत्येक कट्टे में
20-20 किलो डोडा पोस्त कुल 100 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। प्राथमिक पूछताछ में रवि ने बताया कि वह यह डोडा पोस्त ढाणी हिजरावां कलां निवासी सुखचैन सिंह उर्फ हैप्पी से उधार में खरीद कर लाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
-------------------------------
No comments:
Post a Comment