फतेहाबाद पुलिस ने 1 नाजायज पिस्तौल 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 21 जनवरी। नाजायज हथियार रखने के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम भगत सिंह निवासी रामनगर टोहाना बताया है।
थाना सदर टोहाना में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई भुपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान टोहाना से दमकौरा होते हुए गांव रहनवाली की तरफ जा रही थी। टीम जब टी प्वाइंट कुदनी हैड के पास पहुंची तो सामने से आ रहा एक युवक पुलिस टीम को देखकर छिपने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता से कार्य करते हुए उसे काबू कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक नाजायज पिस्तौल 32 बोर व 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
-----------------
No comments:
Post a Comment