फतेहाबाद गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी टीम ने सिरसा हिसार बाईपास पर ट्रक चालक से छीना झपटी मामले में की तुरंत कार्यवाही,
वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कर छीनी गई नगदी व मोबाइल बरामद,
फतेहाबाद, 22 जनवरी। थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी टीम ने छीना झपटी मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से छीनी गई नकदी व मोबाइल बरामद कर उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पकड़े गए पांचों आरोपियों की पहचान अजय, सुनील उर्फ भालू, राहुल उर्फ जुड़वा, प्रमोद उर्फ प्रमोदी, विक्रम उर्फ नेपाली के रूप में हुई है।
उक्त सभी आरोपी आजाद नगर फतेहाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेज दिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जुगलाल ने बताया कि कल ट्रक चालक ओमप्रकाश निवासी उत्तर प्रदेश सिरसा हिसार बाईपास हांसपुर चौक पर स्वामी ढाबे के पास चाय पीने के लिए रुका, तभी पांच अज्ञात व्यक्ति आए और ट्रक चालक से मोबाइल फोन व नगदी छीन कर भाग गये। इस मामले में जैसे ही गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचना मिली तुरंत मौके पर पहुंच गए और तत्परता से कार्यवाही करते हुऐ छीना झपटी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में अहम सुराग जुटाकर एक आरोपी अजय निवासी आजाद नगर को रतिया चूगी से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने इस वारदात में शामिल चार अन्य आरोपियों बारे खुलासा किया। इस पर पुलिस ने उक्त चार आरोपियों को भी तुरंत कार्यवाही करते हुऐ भाटिया कॉलोनी फतेहाबाद से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीनी गई नगदी व मोबाइल फोन को बरामद कर लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment