Advertisement


 

ओला कैब के चालक को गोली मारकर कार और नकदी लूटने के मामले मे फतेहाबाद पुलिस की तुरंत कार्यवाही,


पुलिस ने पंजाब से बरामद की कार, लम्बी थाना क्षेत्र में कार छोड़कर भागे युवक,


फतेहाबाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी


फतेहाबाद, 31 जनवरी। दिल्ली से सिरसा के लिए ओला कैब को बुक करके चले तीन युवकों द्वारा फतेहाबाद के गांव करनोली के पास कार चालक को गोली मारकर उससे उसकी कार और नकदी छिनने के मामले में दरियापुर पुलिस चौकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को पंजाब क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस को पीछा करते देख तीनों युवक इस कार को पंजाब के लम्बी थाना क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर पंजाब पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि इस बारे फतेहाबाद पुलिस ने असमद निवासी चुडिया वाला थाना मीरापुर तहसील जानशर जिला मुजफ्फरनगर हाल निवासी शाईन बाग, जामिया नगर नई दिल्ली की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अपनी शिकायत में असमद ने कहा है कि 30 जनवरी को शाम करीब साढ़े 5 बजे उसके मोबाईल नम्बर पर सिरसा के लिए बुकिंग आई। उसके बाद तीन लड़के निजामुदीन फ्लाईओवर दिल्ली के पास आते ही उसकी कार में बैठ गए। वह उनको साथ लेकर सिरसा के लिए चल पड़ा। रात को करीब दस बजे जब वे फतेहाबाद से आगे सिरसा की तरफ निकले तो कार सवार युवक ने लघुशंका के बहाने उसकी कार को गांव करनौली के पास रूकवा लिया। इसी दौरान गाड़ी से नीचे उतरने वाला लड़का मेरे से पहले गाडी की ड्राईविंग सीट पर बैठ गया और गाड़ी को चलाने लगा। इस दौरान कार में बैठे एक युवक ने उसके दाहिने कंधे पर गोली मार दी जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद कार में बैठे लड़के ने उससे नगदी व उसका मोबाइल छीन लिया और मौके से फरार हो गए।  डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि इस मामले में सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस की टीमों ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।



No comments:

Post a Comment