Advertisement


 

फतेहाबाद भट्टू थाना पुलिस ने हजारों की राशि सहित जुआ खेलते तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार


फतेहाबाद, 31 जनवरी। थाना भट्टूकलां पुलिस ने जुआरियों पर नकेल कसते हुए तीन युवकों को काबू कर इनके कब्जे से 10500 रुपये की जुआ राशि बरामद की है। तीनों के खिलाफ पुलिस ने थाना भट्टूकलां में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। भट्टूकलां पुलिस की टीम पीएसआई निशा के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव ठुईयां में गऊशाला के पास मौजूद थी। उस समय पुलिस को सूचना मिली कि गांव की शमशान भूमि की दीवार की आड में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां तीन युवक जुआ खेल रहे थे। इस पर पुलिस ने छापेमारी कर तीनों युवकों को जुआ खेलते काबू कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से जुआ राशि बरामद कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment