पुलिसकर्मियों को सेवानिवृत्ति पर विदाईः
समाज मे रहकर अच्छे कार्य करें और पुलिस का सहयोग करते रहें- डीएसपी
फतेहाबाद, 31 जनवरी। सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी एसोशिएसन फतेहाबाद के तत्वाधान में जिला में कार्यरत सात पुलिस कर्मचारियों के सेवानिवृत होने पर आज पुलिस लाइन फतेहाबाद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों में निरीक्षक भाल सिहं, सिपाही धर्मवीर सिहं, एसआई सुरज भान, एचसी रामेश्वर दास, एएसआई सत्यवान, ईएचसी बहादुर सिहं, एसआई राजेन्द्र कुमार अपनी पुलिस विभाग मे सेवाए पूरी होने उपरान्त आज सेवानिवृत हो गए है। उनके सम्मान में इस अवसर पर विदाई कार्यक्रम मे पहुंचे डीएसपी चन्द्रपाल ने सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया गया और सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मचारियों को सेवा के दौरान शानदार एवं लगन से ड्यूटी करते हुए सेवानिवृत होने पर उनके उज्जवल भविष्य की शुंभकामना द उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति समाज का अभिन्न अंग है। इसलिए समाज के प्रति अपने दायित्व की पूर्ति करना जरूरी है। सेवानिवृत कर्मचारियों ने विभाग में अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाया है। इसलिए समाज में रहते हुए पुलिस विभाग के प्रति पुरा सहयोग रखे व पुलिस विभाग भी सदैव सहयोग के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को अपने अच्छे स्वास्थ्य रखने की नसीहत दी। उन्होंने सेवानिवृत कर्मचारियों के ड्यूटी के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की और शेष जीवन अपने परिवार व सामाजिक कार्यों में बिताने की अपील की। इस अवसर पर लाईन अफसर सुमेर सिहं, रिटायरमेंट एसोसिएशन के प्रधान रणबीर डबास, सभी रिटायर कर्मचारी पुलिस एसोसिएशन टीम के सदस्य व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
--------------------
No comments:
Post a Comment