फतेहाबाद हुड्डा सेक्टर पुलिस चौकी टीम ने 6 व्यक्तियों को जुआ खेलते किया गिरफ्तार
13215/- रुपये की जुआ राशी की बरामद।
फतेहाबाद, 26 अक्तूबर। शहर थाना के अंतर्गत हुड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपिल देव की टीम एएसआई रोहतास कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर ट्रक युनियन भुना रोड़ फतेहाबाद में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 6 लोगों को काबू किया है। पुलिस ने मौके से 13215/- रूपए की जुआ राशि व ताश बरामद कर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एएसआई रोहताश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गस्त दौराने गुप्त सूचना मिली की ट्रक युनियन भुना रोड़ फतेहाबाद में 6 व्यक्ति पैसे दांव पर लगाकर ताश के पत्तो से जुआ खेल रहे है। इस आशय की सूचना पाकर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई और जुआ खेल रहे उपरोक्त छ व्यक्तियों काबू कर उनके खिलाफ आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment