Advertisement

यातायात नियमों को लेकर राष्ट्रीय सदन इंटर कॉलेज में छात्रों को किया गया जागरूक

झिंझाना। स्थानीय पुलिस द्वारा आरएसएस इंटर कॉलेज में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार 

पुलिसकर्मियों ने छात्रों को बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग करना और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 

इसके साथ ही उन्होंने तेज गति तथा गलत दिशा में वाहन चलाने और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी भी दी। छात्रों को ट्रैफिक सिग्नल, जेब्रा क्रॉसिंग, रोड साइन और पैदल चलने के नियमों के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने कहा कि यातायात नियम केवल कानून नहीं, बल्कि हमारी और दूसरों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं नियमों का पालन करें और अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

 उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही कल के जिम्मेदार नागरिक हैं, इसलिए छोटी उम्र से ही यातायात अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाना आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने भी यातायात से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस टीम ने सरल भाषा में उत्तर दिया।

 जागरूकता कार्यक्रम से छात्रों में उत्साह देखा गया और उन्होंने नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षकगण व पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment