थाना तल्लीताल में नियुक्त चीता मोबाइल कर्मी आरक्षी शिवराज राणा को थाना क्षेत्र अंतर्गत माल रोड में झील किनारे लाइब्रेरी के पास सेल्फी प्वाइंट पर एक लेडीस पर्स मिला। चीता मोबाइल कर्मी द्वारा पर्स को खोलकर देखा तो उसमें एक पीली धातु का मंगलसूत्र, नगद ₹5000 एवं अन्य कीमती सामान रखे हुए थे। प्रथम दृष्टया उक्त महिला पर्स पर्यटकों का प्रतीत हो रहा था सुरक्षा की दृष्टि से चीता मोबाइल कर्मी द्वारा उक्त पर्स को कब्जे पुलिस लेकर खोए हुए पर्स स्वामी की तलाश की गई। जिस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि किसी महिला पर्यटक का पर्स खोया है जिसे वह ढूंढ रहे हैं। चीता मोबाइल कर्मी द्वारा पर्यटकों से संपर्क स्थापित कर उन्हें तल्लीताल की डांट चेक पोस्ट पर बुलाकर उनका खोया हुआ पर्स जिसमें पीली धातु का एक मंगलसूत्र (कीमत लगभग 90000 रुपए) नगद ₹5000 एवं अन्य कीमती सामानो से भरा पर्स पर्यटक दंपत्ति को सकुशल वापस किया गया।
पूछताछ में पर्यटक गौरव शर्मा एवं उनकी पत्नी द्वारा बताया गया कि बताया गया कि वह लोग
विगत 18 अक्टूबर को खुर्जा बुलंदशहर, उत्तर-प्रदेश से नैनीताल घूमने आए थे। आज नैनीताल घूमते समय माल रोड स्थित लाइब्रेरी के पास बने सेल्फी प्वाइंट मैं उनके द्वारा फोटो खिंचवाई गई और भूलबस वह अपना नगदी, सोने के आभूषण एवं अन्य महत्वपूर्ण सामानो से भरा पर्स वही पर भूल कर केव-गार्डन मल्लीताल घूमने पहुंच गए थे। दंपत्ति द्वारा बताया गया कि सोने के आभूषण की कीमत लगभग ₹90000 थी। खोए हुए सामानों को पाकर पर्यटकों द्वारा पुलिसकर्मी सहित नैनीताल पुलिस का विशेष आभार व्यक्त किया गया और पर्यटन नगरी नैनीताल की यादगार और अच्छी छवि लेकर अपने गंतव्य को लौट गए ।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment