कैराना प्राथमिक विद्यालय मलकपुर विकास क्षेत्र कैराना शामली में बच्चों को सुरक्षा के एस आई राजकमल व एस आई नीरज कुमार के द्वारा टिप्स दिए गए। बच्चों को किसी भी सहायता के लिए एस आई राजकमल कोतवाली कैराना द्वारा बच्चो को बताया गया कि कब डायल करें 108 नंबर किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर. तेज पेट दर्द होने पर. सांस में दिक्कत होने पर. दिल का दौरा पड़ने पर. जानवरों के काटने पर. अचानक बेहोश होने पर. किसी तरह के कोई अपराध होने पर. जब आग लगने पर फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस की आवश्यकता हो. हर तरह की इमरजेंसी स्थिति में. और एस आई नीरज कुमार ने बच्चों को बताया की क्या है डायल 102, 102 तीन अंकों का एक टोल फ्री नंबर है
. ये बिल्कुल फ्री है आपके इस नंबर पर कॉल करने पर पैसे नहीं लगेंगे. 102 सेवा एक निशुल्क एम्बुलेंस सेवा है, जो 24*7 लोगों की सेवा में होती है. कब डायल करें 102 आपको बता दें कि एम्बुलेंस सेवा 102 गर्भवती महिला को घर से अस्पताल तक लाने और फिर उसे वापस घर तक छोड़ने के लिए मिलती है. इसके अलावा अच्छे इलाज के लिए गर्भवती महिला और शिशु को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल तक छोड़ा जाता है
. इस सेवा के द्वारा बच्चों को किसी भी तरह की बीमारी होने पर घर से हॉस्पिटल लाने और वापस घर छोड़ा जाता है। और डायल 112 के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। एस आई राजकमल ने बच्चों को पढ़ाई कर देश सेवा करने व अनेक सरकारी गैर सरकारी नोकरियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । बच्चों ने पुलिस डिपार्टमेंट से अधिकारियों को अपने बीच पाकर पुलिस का बच्चों और महिलाओं नागरिकों की सुरक्षा व सहयोग हेतु जानकारी मिलने पर बच्चों के अंदर झिझक व सोच में बदलाव महसूस किया। बच्चे के सवाल सर क्या पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है पर एस आई नीरज कुमार ने जानकारी दी । संचालन मोहम्मद वासिल अली प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मलकपुर ने किया, कार्यक्रम में ग्राम प्रधान आनंद सैनी ने बच्चों को पुलिस हमारी सुरक्षा करती है पर जानकारी दी। शेर खान अजरा खातून अंशुल असगर मौजूद रहे।
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment