Advertisement

शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस रहीं अलर्ट, जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण हुई संपन्न




जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर हसन ने देश में भाईचारा कायम रहे , अमनो अमान बना रहे तथा लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर विरोध दुआएं कराई, कैराना। शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहें। इस दौरान जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। नमाज अदा कर सभी ने देश में खुशहाली व भाईचारे की दुआएं मांगी। पिछले दिनों पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब की शान में बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा गुस्ताखी करने के प्रकरण एवं अग्निपथ की योजना तथा राजस्थान के उदयपुर में हुई निर्मम हत्या जैसे प्रकरणों को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार अलर्ट हैं। शुक्रवार को कैराना नगर की प्रमुख जामा मस्जिद, सराय वाली मस्जिद, कुरेशियान मस्जिद, दरबार वाली मस्जिद, मदरसा इशातुल इस्लाम व ईदगाह वाली मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा कराई गई। इस दौरान एसएसपी अभिषेक के निर्देश पर सभी धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहें। लगातार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी हर गतिविधि पर नजर बनाए रहें। दोपहर के समय सभी मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना ताहिर ने नमाज से पहले अपने बयान में कहा कि आगामी ईद उल अजहा के त्यौहार को सभी आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाएं। कुर्बानी के पशुओं को खुले में ना डालें। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। त्यौहार मनाते समय एक दूसरे का ख्याल रखें। कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हो।  उन्होंने पालिका प्रशासन से पशुओं के अवशेष दबाने के लिए गड्ढा खुदवाने तथा गली मोहल्लों में साफ सफाई की विशेष व्यवस्था कराने की अपील की है। जुमे की नमाज के बाद सभी मस्जिदों में अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर भीषण गर्मी से राहत देने, रहम की बारिश करने व देश भर में खुशहाली अमन व भाईचारे के लिए विशेष दवाई कराई गई।

@Salam Khaki

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment