Advertisement

डीएसपी प्रदीप यादव अपनी टीम के साथ पहुंचे रेलवे स्टेशन, आखिर क्यों ?

 


हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कट्रोल ब्युरो के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान की सफलता के लिए आज उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट हिसार की टीम ईन्चार्ज उप निरिक्षक संजय कुमार, उप निरिक्षक बर्लिन , सहायक उप निरिक्षक हेमराज , उप निरिक्षक बलवन्त , प्रधान सिपाही पंकज के साथ दिनांक 20.06.2022 को जिला हिसार के रेलवे स्टेशन पर यात्रियो को  नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी । 

उप पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव  ने बतलाया कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके । अगर समय रहते नशे पर अंकुश नही लगाया गया तो देश सम्भालने वाले जवान भी नही बचेंगे इसलिये नशे का खात्मा बहूत आवश्यक है | आज कल लोग तरह-तरह के नशा करके मौत को गले लगा रहे है । नशा एक भयंकर बीमारी है, यह जानलेवा है, इस से दूर रहें। आज कल लोग दिन प्रतिदिन चिट्टे/हैरोईन अफिम गांजा जैसे नशे का सेवन कर रहे हैं व नशे के इंजेक्शन लगा लगाकर मौत को गले लगा रहे हैं। ईन्चार्ज संजय कुमार ने कहा कि सभी नशे से दूर रहे आप हमें नशा बेचने वालों की सूचना टाल फ्री न. 9050891508 पर दें और हमारी टीम उस नशा तस्कर पर सख्त कार्रवाई करके सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेंगे । सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा ।



 अगर कोई व्यक्ति नशा छोडना चाहता है वह भी हमारे टाल फ्री न. सुचना देकर फ्री मे हमारी प्रय़ास संस्था नशा छुडवाएगी । आप लोग किसी एक आदमी का भी नशा छुड़वा कर आप पुण्य के भागीदार बन सकते हैं और अब समय आ गया है लोगों को नशे से बचाना है तो  हम सब को एकजुट होकर अब जागरूक होना पड़ेगा अगर कोई भी व्यक्ति नशा बेचता पाया जाता है तो उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा | कार्यक्रम के दौरान ही हरियाणा स्टेट नारकोटिक कट्रोल ब्युरो हिसार की टीम ने भी हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कट्रोल ब्युरो द्वारा जारी टोल फ्री नम्बर 90508-91508 से अवगत करवाया कि आपके आस पास कोई भी व्यक्ति नशे का व्यापार करता है या नशा छोडना चाहता है तो उसका फ्री में इलाज कराया जाऐगा |


मिडिया से बातचीत के दोरान डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया की नशे के सौदागर को किसी भी हाल में बख्सा नही जाऐगा ओर आमजन को जागरूक करने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा |





No comments:

Post a Comment