Advertisement


 

नशे से आजादी : सैकड़ों पुलिस कर्मचारियों ने ली नशा से बचने की शपथ

पुलिस व जनता के संयुक्त प्रयासों से ही नशामुक्त समाज बनाने में मिलेगी सफलता : चन्द्रपाल डीएसपी,


सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 20 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य में फतेहाबाद पुलिस द्वारा 26 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस अधिकारी जहां गांवों में नुक्कड़ सभाओं व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को नशा के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं वहीं पुलिस कर्मचारियों को भी नशा तस्करों पर कार्यवाही करने और स्वयं भी नशा न करने का संकल्प दिलवाया जा रहा है।



 इसी कड़ी में 'नशे से आजादी थीम पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान लघु सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डीएसपी चन्द्रपाल, इंस्पैक्टर जगजीत सिंह, कपिल सिहाग, एसआई मगंत राम सहित सैंकड़ों पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।



 कार्यक्रम में चन्द्रपाल डीएसपी ने पुलिस कर्मचारियों को भी नशा छोडऩे की शपथ दिलवाई। डीएसपी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई को खत्म करने का जिम्मा पुलिस कर्मचारियों के कंधों पर है। हमें अपने घर से ही इस बुराई के खात्मे की पहल करनी होगी। उन्होंने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे नशे का सेवन करने से बचें और लोगों को भी नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए इसके प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि नशाविरोधी मुहिम के तहत पुलिस द्वारा एक लिंक भी जारी किया गया है। उन्होंने लोगों से



 अनुरोध किया कि वे इस लिंक(https://pledge.mygov.in)पर दिए गए प्रोफॉर्मा को भरकर नशा न करने का ने केवल स्वयं शपथ लें बल्कि दूसरों को भी दिलवाएं। पुलिस और जनता के संयुक्त प्रयासों के ही हम अपने जिले, शहर व गांव को नशामुक्त बना सकते हैं।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






......

No comments:

Post a Comment