हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही 240 ग्राम अफीम सहित दो युवकों को किया गिरफतार,
फतेहाबाद: 20 जून हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एडीजीपी श्रीकांत जाधव के दिशा निर्देश अनुसार अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक अभियान के तहत नशा तस्करों पर लगातार कार्यवाही करते हुए HSNCB यूनिट फतेहाबाद ने एसआई भजनदास के नेतृत्व में गस्त के दौरान पहपिहा पार्क फतेहाबाद के सामने से 240 ग्राम अफीम सहित दो मोटर साइकिल सवार युवकों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है ।
HSNCB इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम एसआई भजन दास के नेतृत्व में माडल टाउन की तरफ गस्त पर थी ।
तो दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर पहपिहा पार्क के गेट के सामने खड़े थे सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गए पुलिस को शक होने पर दोनो युवकों का नाम पता पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया। पुलिस ने नियम अनुसार तलाशी ली तो उनके कब्जे से अफीम बरामद हुई।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनो को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की पकड़े गए दोनो आरोपियों ने अपना नाम कुलदीप पुत्र हरजीत निवासी
बीघड़ ,दूसरे ने अपना नाम विजय कुमार उर्फ बच्ची पुत्र हनुमान निवासी बीघड जिला फतेहाबाद बताया दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment