जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत लगातार कारवाई करते हुए बाहद रकबा गांव दादु से एक वयक्ति के कब्जा से 25.30 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) एक कार न. DL-8CK-4361 सहित बरामद करने में सफलता हासिल की है।पकडे गये वयक्तियो की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ़ कालू पुत्र बलविंदर सिंह उर्फ़ बिंदर वा गुरप्रीत सिंह उर्फ़ सरदुल सिंह पुत्र जगजीत सिंह उर्फ़ जग्गी वासियान गाँव दादु के रूप में हुई है।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इन्स्पेक्टर *श्री राजपाल सिंह* ने बताया कि SI दलीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गस्त पड़ताल जुराइम के दौरान गाँव तिलोकेवाला से गाँव दादु की तरफ जा रहे थे जो गाँव दादु में रजवाहा के पास पहूँचे तो सामने से एक कार आती दिखाई दी जो सामने पुलिस की गाडी को देखकर कार चालक कार को वापिस मोड़कर जाने लगा तो कार बंद हो गयी जिस पर शक की बिनहा पर उप निरीक्षक दलीप कुमार ने साथी मुलाजमान की मदद से कार मे बैठे दो व्यक्तियों को कार सहित क़ाबू करके नाम पता पूछा और राजपत्रित अधिकारी श्री संदीप शर्मा SDO रोड़ी W/S रोड़ी की मौजूदगी में उन पकड़े गए वयक्तियो ओर उनकी कार की तलाशी ली गई तो उन वयक्तियो के कब्जा से उनकी कार न. DL-8CK-4361 मे से 25.30 ग्राम हेरोइन बरामद बरामद हुई । पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ पर बतलाया कि वह ये बरामदा हेरोइन इक़बाल सिंह पुत्र नसीब सिंह, अजायाब सिंह पुत्र प्रताप सिंह, मक्खन सिंह पुत्र प्रताप सिंह वासियान गाव दादू से खरीद कर लाये है जो इक़बाल सिंह, अजायब सिंह, मक्खन सिंह वासियान गाव दादू का ये साँझा काम है ।
जिस पर पकड़े गए आरोपियों वा सप्लायर इक़बाल सिंह, अजायब सिंह, मक्खन सिंह वासियान गाव दादू के खिलाफ मुकदमा नंबर.....दिनांक 21.06.2022 धारा 21बी/61/85 NDPS एक्ट थाना कालावाली में दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है । पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment