Advertisement

पुलिस ने खटखटाऐ नशा तस्करों के घर के दरवाजे


 हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव के नैतृत्व में समुचे हरियाणा को नशा मुक्त करने के लिए एवं नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए आज हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अम्बाला के कैसरी क्षैत्र में सुबह 6 बजे नशा तस्करों के घर धावा बोला | इस तलाशी अभियान में उन घरों की तलाशी ली गई जो संदिग्ध नशा तस्कर है | 



इस अभियान के लिऐ कैसरी क्षैत्र के 7 घरों को चिन्हित किया गया था | इसके बावजूद कुछ अन्य संदिग्ध घरों की भी तलाशी ली गई , तलाशी के दौरान 1 घर से नशीला पदार्थ बरामद हुआ | यह अभियान भी नशा तस्करों पर बहुत भारी चोट है | यह अभियान बिना किसी को सूचित किए चलाया गया | 



यह अभियान हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री श्रीकांत जाधव एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंबाला मंडल के निर्देश पर नशीले पदार्थ माफियों की चैन को तोड़ने को लेकर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट अम्बाला इंचार्ज जोगिन्द्र सिंह एवं सम्पूर्ण टीम  , करनाल युनिट इंचार्ज फतेह सिंह एवं सम्पूर्ण टीम, कुरूक्षेत्र युनिट इंचार्ज केवल सिंह के साथ सम्पूर्ण टीम एवं रोहतक युनिट इंचार्ज शिव दर्शन के साथ सम्पूर्ण टीम का भी सहयोग लिया गया |



 इस अभियान का नैतृत्व खुद उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कर रहें थें | लगभग 50 पुलिसकर्मीयों की अलग-अलग टीम बनाई गई जिसमें सुबह 6 बजे ही चिन्हित घरों में पहुंचकर घरों के दरवाजे खुलवाऐ गये | जब घरवालों ने अपने घरों के गेट खोले तो बाहर पुलिस पार्टी को देख घबरा गये | एनसीबी पार्टी ने तुरन्त डॉग की मदद से घरों में तलाशी लेनी शुरू कर दी | एकदम मोहल्ले में पुलिस को देख कर आस-पड़ोस के लोग भी एक बार सोचने को मजबुर हो गए |



तलाशी के समय हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रौल ब्यूरों के डॉग स्कोड़ को भी साथ लिया गया | इस तलाशी अभियान में 50 पुलिसकर्मीयों की अलग अलग टीम गठित करके कैसरी क्षैत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले संदिग्त व्यक्तियों के ठिकानों पर तलाशी ली गई | इस सर्च अभियान के दोरान आस-पास के ईलाको की भी अलग से तलाशी ली गई थी | एनसीबी के इस सर्च अभियान में 1 घर में मादक पदार्थ बरामद  हुआ जिस बारे डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की इस सर्च अभियान में राजपत्रित अधिकारी की मोजुदगी में रामाकांत उर्फ गंजू पिता का नाम हिन्दप्रकेस के कब्जे से 12 ग्राम हिरोईन/चिट्टा बरामद किया गया हैं | 



आरोपी को काबू कर थाना साहा में मामला दर्ज करवा दिया है | अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड़ पर लिया जाऐगा ओर रिमांड़ अवधि के दोरान आरोपी जिस सप्लायर से हिरोईन खरीद कर कर लाया था उसके बारे पुछताछ कर जल्द ही सप्लायर को भी गिरफ्तार किया जाऐगा | डीएसपी राजेश कुमार ने बताया की नशीले पदार्थों के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिऐ विशेष अभियान चलाया गया हैं | नशीले पदार्थ बेचने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करके उन व्यक्तियों पर गुप्त रूप से निगरानी रखी जा रही हैं |



 उन्होने बताया की एचएसएनसीबी प्रमुख एडीजीपी श्री श्रीकांत जाधव भी इसके अलावा सम्पूर्ण हरियाणा में जिन- जिन कालॉनी, कस्बे एवं गावों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्ति अपना ठिकाना बनाऐ हुऐ हैं, वहा भी इस प्रकार से चैकिंग अभियान चलाऐ जाऐंगे ओर हरियाणा में नशा तस्करों को उनके असली घर जैल की सलाखें दिखाई जाऐगी ताकि सम्पूर्ण हरियाणा को नशा मुक्त किया जा सके |


----------------------------------------



No comments:

Post a Comment