नशे से दूर रहते हुए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों मे बढ़-चढ़ कर भाग लें युवा : एसआई कुलदीप सिहं,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 20 जून। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर फतेहाबाद पुलिस द्वारा 26 जून तक विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी मे सोमवार को पड़ोपल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई कुलदीप सिहं व नशा मुक्ति टीम इंचार्ज सुन्दर लाल ने गांव खाराखेड़ी मे संयुक्त जागरुकता कार्यक्रम किया। एसआई कुलदीप सिहं ने ग्रामिणों को कहा कि अपने बच्चों को खेल व अन्य
गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें। युवा शक्ति अगर स्वस्थ व शिक्षित होगी तो, तभी सशक्त राष्ट्र व खुशहाल समाज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। नशे से उस व्यक्ति का परिवार नहीं नहीं बल्कि पूरा समाज प्रभावित होता है। इस कार्य के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ-
साथ गणमान्य नागरिक भी आगे आएं और नशा मुक्त मुहिम में अपना हर संभव योगदान दें। कार्यक्रम की व्यवस्था कर नशा मुक्ति टीम इंचार्ज सुंदर लाल ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति को मरीज माना जाए ना की नशेड़ी, क्योंकि ऐसा कहने पर उनके दिल को ठेस पहुंचती है अगर हमें उन्हें सुधारना है तो उन्हें नफरत की बजाय उनसे प्यार करना होगा और उन्हें प्यार से समझाना पड़ेगा। नशे की वजय से परिवार और समाज के बीच में जो नफरत की दीवार हो गई है उसी को गिराना हमारी कोशिश रहेगी। समाज और नशा करने वाले बीच में नफरत किसी दीवार को तोड़कर हम उसकी
खुशी का रास्ता खोजते हैं और धीरे-धीरे हम इसमें कामयाबी हो रहे हैं। गांव मे सभी समाज के लोग अगर एकत्रित हो जाए तो किसी बाहर वाले की हिम्मत नहीं कि हमारे गांव में नशा सप्लाई कर दें। सभी लोगों को एक होकर इस समस्या का समाधान करना होगा। अगर आपको किसी नशा तस्कर की जानकारी है तो आप निडर भाव से हेल्प लाइन नम्बर 8814011755 पर दे सकतें है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment