जिला की एन्टी नारकोटिक सेल हिसार ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक हिसार श्री लोकेन्द्र सिंह IPS के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एक व्यक्ति के कब्जे से 9 ग्राम हीरोइन/चिटा पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकडे गये आरोपी की पहचान अजय पुत्र जंगीर सिंह वासी गांव पीरावाली के रूप में हुई है ।
एन्टी नारकोटिक सेल हिसार के इंचार्ज निरीक्षक काशीराम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रुघबीर ने दौराने नशीले पदार्थ की तलाश एक युवक को गांव पीरावाली से काबू किया। जिसकी तलाशी राजपत्रित अधिकारी श्री बलवान सिंह इंदौरा प्रधानाचार्य GSSS माजरा हिसार के सम्मुख नियमानुसार अमल में लाई गई तो युवक के कब्जा से नशीला पदार्थ 9 ग्राम हीरोइन/ चिटा बरामद हुआ। जिस पर आरोपी के खिलाफ थाना सदर हिसार , मैं अभियोग नंबर 000 दिनांक 10.05.2022 धारा 21b/61/85 NDPS Act में दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment