हरियाणा पुलिस अकादमी में ‘बी’ स्तरीय कल्याण सभा आयोजित - डीजीपी ने की अध्यक्षता
नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाएं और स्वस्थ रहकर करें जन सेवा : डीजीपी हरियाणा,
सलाम खाकी न्यूज़
10 मई 2022 मधुबन : हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन के हर्षवर्धन सभागार में आज हरियाणा पुलिस की ‘बी’ स्तरीय कल्याण सभा आयोजित हुई।
इस स्तर की सभा में प्रदेश पुलिस की सभी इकाइयों के प्रतिनिधि अधिकारी व कर्मचारी भाग लेते हैंं। इस कल्याण सभा की अध्यक्षता हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने की। कल्याण सभा में पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़े मुद्दों पर विमर्श किया गया जिनमें आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य व पदोन्नति से जुड़ी बातें प्रमुख हैं।
डीजीपी अग्रवाल ने उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सुझावों को स्वीकार कर लिया। सभा में एडीजीपी (आधुनिकीकरण एवं कल्याण) आलोक कुमार राय; एडीजीपी (अपराध)ओपी सिंह; एडीजीपी (सीआइडी) आलोक मित्तल; एडीजीपी (प्रशासन) एएस चावला; एडीजीपी (एचएसएनसीबी) श्रीकांत जाधव; एचपीयू में सुरक्षा एवं सतर्कता निदेशक एडीजीपी कुलदीप सिहाग; हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव, अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस कल्याण से जुड़े मामलों पर अपने सुझाव व राय रखी।
पुलिसकर्मियों के कल्याण से संबंधित मुद्दों का समाधान करते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा पुलिसकर्मियों की चुनौतिपूर्ण और तनाव भरी ड्यूटी को देखते हुए उनके संपूर्ण शरीर की नियमित नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करने का निवेदन सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और अब तक 11 हजार पुलिसकर्मी अपनी स्वास्थ्य जांच करा चुके हैं। दो वर्ष में एक बार यह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा 35 साल से ऊपर के प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिए है।
उन्होंने यह सुविधा प्रदान करने के लिए हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री और गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से इस सुविधा का पूरा लाभ उठाने और स्वस्थ रहते हुए जनसेवा में समर्पित रहने का आह्वान किया और कहा कि समय पर जांच से आने वाली बीमारी से बचाव संभव हो सकता है।
उन्होंने कहा कि कठिन और विशेष परिस्थितियों में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर ही भोजन उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे गरिमापूर्ण तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर सकें। इसकी व्यवस्था पुलिस कल्याण कोष से की जाएगी।
पुलिसकर्मियों के बच्चों की शिक्षा व छात्रवृति के बारे में उन्होंने कहा कि अब विदेश में शिक्षा ग्रहण करने वाले पुलिसकर्मियों के मेधावी बच्चों को भी पुलिस कल्याण कोष से उसी प्रकार छात्रवृति प्रदान की जाएगी जिस प्रकार से देश में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को दी जाती है।
उन्होंने पुलिस कल्याण कोष के अंशदान में वृद्धि और इससे मिलने वाले कर्मचारियों को लाभ की समीक्षा करने के लिए सभी हितधारकों की राय जानने के लिए समिति का गठन करने का निर्देश दिया। पुलिस कल्याण कोष में सभी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा पद के अनुसार निर्धारित राशि का अंशदान किया जाता है। इस कोष का उपयोग पुलिस की कल्याणकारी गतिविधियों में किया जाता है।
कल्याण सभा में कार्यवाही रिपोर्ट सहायक महानिरीक्षक (प्रोविजनिंग) हामिद अख्त्तर द्वारा पेश की गई।
इस अवसर पर दक्षिण मण्डल रेवाडी के आइजीपी डॉ एम रवि किरण, आइजीपी (आधुनिकीकरण) अमिताभ सिंह ढिल्लों, आइजीपी (प्रशासन) संजय कुमार, फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, आइजीपी (सुरक्षा) सौरभ सिंह, हिसार मण्डल के आइजीपी राकेश कुमार आर्य, करनाल मण्डल के आइजीपी सतेन्द्र कुमार गुप्ता, गुरुग्राम के संयुक्त पुलिस आयुक्त कुलविंद्र ङ्क्षसह,डीआइजी कानून एवं व्यवस्था ओपी नरवाल, पीटीसी सुनारिया के डीआइजी कृष्ण मुरारी, एचपीए के डीआइजी शिवचरण विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं के कार्यालय अधीक्षक, प्रत्येक पुलिस इकाई के भलाई निरीक्षक व प्रतिनिधि कर्मचारी, हरियाणा पुलिस आवास निगम के अधिकारी, एचडीएफसी बैंक के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment