Advertisement

राजस्थान क्षेत्र से नशा तस्करी व अपराध को रोकने के लिए एसपी सिरसा ने उठाया यह कदम

 


राजस्थान क्षेत्र बॉर्डर एरिया से होने वाली मादक पदार्थों की तस्करी व अपराध पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद टीम का गठन कर दिया है । इस नव गठित सेल का मुख्यालय कस्बा ऐलनाबाद में होगा । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया है कि नशे के सौदागरों पर पूरी तरह पर शिकंजा कसने के लिए राजस्थान के हनुमानगढ़ तथा पंजाब के बठिंडा व मानसा जिला के पुलिस अधीक्षकों से इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई है और नशे के तस्करों की धरपकड़ के लिए एक सांझा रणनीति तैयार की गई है । 

उन्होंने कहा कि जिला का ऐलनाबाद उपमंडल राजस्थान की सीमा के साथ सटा हुआ है । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने बताया कि सीमा पार से नशा की तस्करी रोकने के लिए नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद का गठन किया गया है । उन्होंने बताया कि उप निरीक्षक रामकुमार को नारकोटिक्स सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है और इस टीम में कुल 6 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया है । उन्होंने बताया कि नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद के पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए और नशा का कारोबार करने वालों को सूचीबद्ध कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए । 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" चलाया जा रहा है जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नव गठित नारकोटिक्स सेल ऐलनाबाद नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम और अधिक कारगर साबित होगा । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने नारकोटिक्स  सेल प्रभारी उप निरीक्षक रामकुमार को निर्देश दिए की नशे में संलिप्त पाए जाने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें ताकि नशे के कारोबार में संलिप्त कोई भी अपराधी सजा से बच न पाए ।  उन्होंने कहा कि समय समय पर पुलिस सामाजिक व गणमान्य व्यक्तियों से संपर्क कर नशे का कारोबार करने वालें लोगों की जानकारी हासिल कर उनकी सूचि बनाए औऱ तुरंत प्रभाव से कानुनी कार्रवाई करें ताकि नशे के खिलाफ इस अभियान में और भी अधिक बेहतर परिणाम सामने आ सकें ।



No comments:

Post a Comment