Advertisement


 क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के लिए कॉल कर लोगों को ठग रहे साईबर अपराधी, रहे सावधान : एसपी

किसी के साथ शेयर न करें अपनी जानकारिया,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 19 अप्रैल। जैसे-जैसे रोज नई तकनीकें सामने आ रही है वैसे-वैसे साइबर ठग भी लोगों को ठगने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहकर तकनीक का प्रयोग करना चाहिए, तभी हम कड़ी मेहनत कर बचाई गई अपनी पुंजी को सुरक्षित रख सकते हैं।




 फतेहाबाद पुलिस भी ऐसे ठगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही हैं। यह बात पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कही। उन्होंने कहा कि साइबर ठगों ने आजकल ठगी के लिए फ्राड का नया तरीका अपनाया है, जिसमें साइबर ठग अनेक तरह के लुभावने ऑफर जैसे गिफ्ट, लॉटरी लगना, बीमा पॉलिसी व अन्य वाउचर जीतने, लोन, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने, बैंकिंग कामों के नाम पर लोगों से उनकी निजी जानकारियां हासिल कर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। एसपी ने कहा कि ऐसे ठगों से बचने के लिए लोगों का स्वयं का जागरूक होना बेहद जरूरी है। हमें फोन पर किसी के साथ चाहे वह बैंक स्टाफ ही क्यों न हो, के साथ अपनी निजी जानकारियां जैसे बैंकिंग डिटेल, ओटीपी, पासवर्ड, सीवीवी आदि को सांझा न करें। क्रेडिट कार्ड की डिटेल किसी के सथ शेयर न करें। समय-समय पर अपने बैंक खातों के पासवर्ड को बदलते रहे। उन्होंने कहा कि अगर मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कोई लिंक आता है तो उस पर क्लिक न करे। अक्सर देखा गया है कि ऐसे लिंक पर क्लिक करते हुए अपराधी उसके खाते से रुपये चोरी कर लेते हैं। एसपी ने कहा कि जागरूकता के अभाव में लोग ऐसे साइबर ठगों का शिकार हो जाते हैं। अगर आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर अपराध हो जाता है या आप किसी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो इसकी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल https//www.cybercrime.gov.in पर दर्ज करवाएं। इसके अलावा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें या नजदीक पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






....



No comments:

Post a Comment