फतेहाबाद पुलिस ने रतिया व टोहाना में की मॉकड्रिल, अमरजेंसी में पुलिस की तैयारियों को परखा गया
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 19 अप्रैल। रतिया में नई बनी लघु सचिवालय की नई बिल्डिंग में मंगलवार को अचानक दो आतंकवादी घुस गए और वहां दो लोगों को बंधक बना लिया। लघु सचिवालय में आतंकवादियों के दो लोगों को बंधक बनाने की सूचना मिलते ही रतिया पुलिस की टीम मौके
पर पहुंची और आतंकवादियों से लोहा लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर बंधक बनाए गए दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू किया। इस दौरान चोट लगने से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दरअसल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री
सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने और उनकी कार्यकुशलता में सुधार को लेकर पुलिस द्वारा आज रतिया में मॉकड्रिल की गई थी। मॉकड्रिल में जहां पुलिस टीम ने लघु सचिवालय में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाने गए लोगों को रेस्क्यू करने का अभ्यास किया गया वहीं तहसील परिसर में भी इसी तरह की एक मॉकड्रिल की गई। रतिया शहर थाना प्रभारी रूपेश चौधरी ने बताया कि उच्चाधिकारियोंके निर्देशानुसार आज रतिया में पुलिस द्वारा मॉकड्रिल की गई थी। इस मॉकड्रिल को करने का उद्देश्य किसी भी अमरजेंसी के दौरान पुलिस कर्मचारियों का क्या रिएक्शन रहेगा, इसकी तैयारियों को परखना था।
इसके अलावा ऐसी स्थिति में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और फायर बिग्रेड के बीच बेहतर तालमेल बनाना भी इसी मॉकड्रिल का उद्देश्य था। उन्होंने कहा कि इस तरह की मॉकड्रिल से जहां पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है वहीं पुलिस का अन्य विभागों के साथ तालमेल भी बढ़ता है। टोहाना में भी मॉकड्रिल की गई जिसमें टोहाना शहर थाना प्रभारी राजेन्द्र कौशल ने बताया कि पुलिस जब किसी भी मामले में आरोपी को कोर्ट मे पेश करने के लिए ले जाती है तो उस दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा अगर आरोपी को छुड़वाने के लिए प्रयास करें तो उस अमरजेंसी मे पुलिस कर्मचारियों का क्या रिएक्शन रहेगा।
सलाम खाकी न्यूज़ रतिया से तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
----------------------------------------------
No comments:
Post a Comment