*प्लम्बर का काम करने के दौरान घर में रखे जेवरात चोरी करने वाले आरोपी को करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार,*
*आरोपी के कब्जे से 106800 रुपये की नगदी व सोने चांदी के जेवरात किये गये बरामद,*
सलाम खाकी न्यूज़
दिनांक 03 अप्रैल 2022 करनाल, जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, जिसको एक मकान मालिक ने प्लम्बर का काम करने के लिये अपने घर बुलाया था और वह घर की अलमारी में रखे कीमती जेवरात चोरी करके मौके से फरार हो गया था। इस वारदात के संबंध में शिकायतकर्ता बबीता वासी बांसो गेट करनाल ने दिनांक 30.03.2022 को थाना शहर करनाल में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि दिनांक 28.03.2022 को उसके घर में चोरी हो गई थी। इस वारदात में कोई अज्ञात आरोपी उसके घर में से सोने व चांदी के कीमती जेवरात चोरी करके ले गया। इस वारदात के लिये उसने प्लम्बर का काम करने वाले हरिओम वासी श्याम नगर करनाल पर शक जाहिर किया। इस वारदात के संबंध में हरिओम के खिलाफ थाना शहर करनाल में धारा 380 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की आगामी तफ्तीश डिटेक्टिव स्टाफ करनाल की टीम को सौंपी गई। दौराने तफ्तीश एएसआई प्रवीन कुमार की अध्यक्षता में टीम द्वारा दिनांक 01.04.2022 को *आरोपी हरिओम उर्फ हैरी उर्फ हितेश पुत्र दलीप वासी नजदीक पुलिस चौकी सदर बाजार करनाल हाल किरायेदार गली न0.22 श्यामनगर करनाल* को जुण्डला गेट करनाल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 02.04.2022 को पेश अदालत करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया। दौराने रिमाण्ड आरोपी से गहनता से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। आरोपी ने बताया कि वह प्लम्बर का काम करता है और शराब का नशा करने का आदी है। वारदात वाले दिन शिकायतकर्ता को घर में प्लम्बर का काम करने के लिये बुलाया था। उसी दौरान उसने घर में रखी अलमारी खुली देखी और उसके जेवरात रखे पाये। जिनको देखकर उसके मन में लालच आ गया और उन्हें चोरी करके ले गया। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने चोरी करने के बाद कुछ देर रात बेच दिए थे। *जिसके बाद दौराने रिमाण्ड ही आरोपी के कब्जे से 106800 रुपये की नगदी, एक चांदी की चेन, चांदी की पाजेब व सोने के दो कोके बरामद किये गये।* आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
...
No comments:
Post a Comment