Advertisement

सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी ने बिना लाइसेंस के अवैध हथियार सहित एक युवक को किया गिरफ्तार

 



पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अवैध देसी पिस्तौल बरामद

जिला पुलिस भिवानी ने जिले में बिना लाइसेंस के अवैध हथियार रखने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया है। इसी अभियान के तहत 1 अप्रैल 2022 को सीआईए स्टाफ प्रथम के मुख्य सिपाही अनिल कुमार  अपनी टीम के साथ गश्त पड़ताल हेतु  ड्यूटी बस अड्डा सिंह सिंघानी मौजूद थे। पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ओबरा रोड़ पर सरकारी स्कूल के आगे खड़ा है जिसके पास अवैध हथियार है ।सूचना की महत्वता को देखते हुए बताए गए स्थान पर फौरी तौर पर रेड की गई तो एक व्यक्ति अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि पुत्र जयवीर वासी इंदीवाली थाना तोशाम जिला भिवानी के रूप में हुई है पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक अवैध देसी पिस्तौल बरामद किया गया। पूछताछ :-

आरोपी से जब पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो बताया कि यह देसी पिस्तौल गुरुग्राम से ₹20000 में खरीद कर लाया था। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जिला जेल भेजने के आदेश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment