फतेहाबाद जाखल पुलिस ने 74.55 ग्राम अफीम सहित युवक को किया गिरफ्तार
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 4 जनवरी। पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के दिशा-निर्देशानुसार नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान जाखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रम जोसन के नेतृत्व पुलिस टीम ने एक युवक को 74.55 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान काला राम उर्फ शेरा निवासी बाजीगर बस्ती जाखल के रूप में हुई है।
उसके खिलाफ थाना जाखल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया। थाना जाखल पुलिस की टीम एसआई अजमेर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान बस अड्डा जाखल के पास पहुंची तो रेलवे रोड की तरफ से पैदल आ रहा
एक युवक सामने पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उक्त युवक को काबू कर उससे पूछताछ की और तलाशी ली तो उसके कब्जे से 74.55 ग्राम अफीम बरामद हुई।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-----------------
,,,,
No comments:
Post a Comment