फतेहाबाद पुलिस ने चोरी मामले में एक आरोपी को किया शामिल जांच, 1 हजार रुपये व चोरी शुदा मोटर बरामद,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 4 जनवरी। थाना भट्टूकलां पुलिस ने मोटर चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए चौथे आरोपी मुनिष कुमार निवासी रामसरा को शामिल जांच कर उसके कब्जे से 1 हजार रुपये की नगदी व एक मोटर बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में पहले तीन आरोपी अशोक, जीतू व अक्षय को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 26 मोटर बरामद की जा चुकी है।
इस मामले में पुलिस ने ढ़िगसरा निवासी दयाराम ने अपनी दुकान से मोटर चोरी होने बारे मामला दर्ज करवाया था। आरोपी था कि उसकी नजदीक सरस्वती पैट्रोल पम्प फतेहबाद रोड़ भटटु कलां के पास हरियाणा इलेक्ट्रिशियन के नाम से दुकान है। रात को अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान से मोटर चोरी कर ले गया है।
इस मामले मे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अब तक चार आरोपियों पर कार्यवाही की है। पुलिस ने इसके कब्जे से 27 मोटर व नगदी बरामद की है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment