दरियापुर पुलिस चौकी ने 13 ग्राम हेरोइन सहित एक बाइक सवार तस्कर को किया काबू।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 3 जनवरी पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भोरिया के दिशा निर्देश अनुसार जिला में नशा तस्करों की धरपकड़ अभियान के तहत सदर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत दरियापुर
पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 13 ग्राम हेरोइन सहित एक बाइक सवार युवक को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा नाका बंदी कर वाहन चेकिंग किए जा रहे थे।
एक युवक बिना नंबर की बाइक ले कर जा रहा था। पुलिस ने बाइक सवार को रुकवा कर बाइक के कागजात दिखाने को बोला गया तो बाइक सवार युवक पुलिस को देख कर घबरा गया पुलिस ने शक के आधार नियम अनुसार उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके पास
पेंट की जेब से हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर हेरोइन बरामद कर ली गई। पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान रविकुमार पुत्र श्यामलाल निवासी ढाणी शेखा
दरियापुर बताया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्यवाहीं हेतु सदर थाना के अंतर्गत हासपुर पुलिस चौकी द्वारा कार्यवाही नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.......
No comments:
Post a Comment