कोरोना नियमों को लेकर पुलिस हुई सख्त, बिना मास्क वालों के काटे चालान
एसपी ने थानाध्यक्षों व चौकी इंचार्जों को कोरोना नियमों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने बारे दिए निर्देश
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 3 जनवरी। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए नाईट कर्फ्यू व अन्य कोरोना नियमों को लागू करवाने को लेकर जिला पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है। सोमवार से
जिलेभर में पुलिस ने कोरोना नियमों की अवहेलना करने और बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए उनके चालान काटे। इसके अलावा लोगों को कोरोना नियमों बारे जागरूक करते हुए उन्हें फेस मास्क भी वितरित किए गए।
पुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया ने कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत अनेक तरह के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि
पहले दो दिन पुलिस द्वारा लोगों को कोरोना नियमों के बारे में जागरूक करते हुए उनसे मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की गई थी। इसके बावजूद कुछ लोग लापरवाही बरतते नजर आए।
ऐसे में सोमवार से पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया है। जिलेभर में पुलिस की टीमें सार्वजनिक स्थानों व मुख्य चौराहों पर तैनात रहेंगी और बिना मास्क घूमने वाले लोगों के चालान किए जाएंगे। इसके अलावा पुलिस टीमों द्वारा लोगों को कोरोना नियमों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि नए निर्देशों के तहत रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू के दौरान
आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। स्कूल, कॉलेज, सभी प्रशिक्षण संस्थान अगले आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। सरकारी कार्यालय में 'मास्क नहीं तो सेवा नहीं” शर्त की सख्ती से पालना करवाई जाएगी। एसपी नें लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व टीकाकरण की दोनों डोज लेने का आग्रह किया है। एसपी ने थाना अध्यक्षों व चौकी इंचार्जों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सख्ती से कोरोना निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाएं और नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही की जाए।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
.....
No comments:
Post a Comment