सिरसा----जिला की कालावाली चोकी पुलिस ने मोबाइल छीने जाने की घटना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक दुकान संचालक से मोबाइल छीनने वाले दोनों व्यक्तियों को चंद ही घंटों में काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कालावाली चोकी प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान हरमेश पुत्र मीत सिंह तथा जसविंदर सिंह पुत्र कौर सिंह निवास चक हीरा सिंह वाला जिला बठिंडा, पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल तथा वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है। कालावाली चोकी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इस बारे में चोकी प्रभारी सुमित कुमार से बात करने पर उन्होने बताया कि बीती रात करीब 8:00 बजे जनरल स्टोर संचालक वीनु कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी वाटर वर्क्स रोड मंडी कालावाली से दोनों आरोपियों ने मोबाइल छीन लिया था और मौके से फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही समूचे कालावाली इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और कुछ ही घंटे बाद दोनों आरोपियों को तख्त मल फाटक क्षेत्र से काबू कर लिया।उन्होंने बताया कि इस संबंध में कालावाली थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment