सिरसा-16अक्टूबर ........पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम “ऑपरेशन क्लीन” के तहत नशे पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए विद्यार्थी अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त बनाया जा सकें । उक्त विचार इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने गांव चामल में “ऑपरेशन क्लीन” के तहत आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने विद्यार्थीयों से कहा कि जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में जिले भर में नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान "ऑपरेशन क्लीन" चलाया जा रहा है जिसके तहत समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान से जोड़ने की मुहिम चलाई जा रही है और इस अभियान में समाज के सभी लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है ताकि इस अभियान को सत प्रतिशत सफल बनाया जा सके।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और अपराधों की जड़ भी है इसलिए इस बुराई को समाज से मिटाने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा,ताकि नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके।उन्होंने कहा कि नशे का दुष्प्रभाव समुचित परिवार पर पड़ता है।उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालो की सुचना बेखौफ होकर टोल फ्री नंबर 1800-120-7229 पर दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।इंस्पेक्टर मंजू सिंह ने बताया कि टोल फ्री नंबर के अलावा हेल्पलाइन नंबर 88140-22600 पर नशा बेचने वालों की सूचना व्हाट्सएप व एसएमएस के माध्यम से भी दें सकते है।उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को संबोंधित करते हुए कहा कि वे अपने आपको नशे से दूर रखें व अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपना व अपने मां बाप का नाम रोशन करें।
No comments:
Post a Comment