*ट्रक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम ने किये गिरफ्तार,*
*आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक ट्रक किया गया बरामद,*
सलाम खाकी न्यूज़
16 अक्टूबर 2021 जिला पुलिस करनाल की डिटेक्टिव स्टाफ की टीम द्वारा रैकी करके अकेले खडे ट्रकों को चोरी करके ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। डिटेक्टिव स्टाफ इंचार्ज निरीक्षक हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व व एएसआई राजीव कुमार की अध्यक्षता में कार्य करते हुये टीम द्वारा पहले *एक आरोपी श्रीराम यादव पुत्र मुन्नालाल यादव वासी आगरा उत्तर प्रदेश* को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपने दो अन्य साथियों गुलफान व इरफान उर्फ गुल्लू वासियान गांव सिंदावली थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के साथ थाना सदर जिला करनाल व थाना इन्द्री के एरिया से दो ट्रक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जिस पर *दूसरे आरोपी गुलफान पुत्र अलताफ वासी गांव सिंदावली थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश* को दिनांक 09.10.2021 को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले बिना ड्राईवर के किसी सडक के किनारे या मण्डी में खडे ट्रकों की रैकी करते थे और देखते थे कि ट्रक के आसपास कोई है तो नही। जैसे ही आरोपियों को मौका लगता तो ट्रक के गेट का ताला तोडकर उसे डायरेक्ट करके चोरी करके मौका से फरार हो जाते थे। जिसके बाद आरोपी चोरीशुदा ट्रक को झारखण्ड में अलग-2 जगहों पर ले जाकर खडा कर देते थे और जैसे ही कोई ग्राहक मिलता और ट्रक का जो भी दाम लगता उसी दाम पर बेचकर फिर से चोरी करने लग जाते थे।
*आरोपियों ने जिला करनाल में ट्रक चोरी करने की दो वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया है। जो निम्न हैं-*
1. मुकदमा नम्बर 636 दिनांक 11.07.2021 धारा 380 आईपीसी थाना सदर जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता संजीव कुमार पुत्र कस्तूरी लाल वासी गावं जुण्डला जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 11.07.2021 की रात को जुण्डला में बने निर्मल धर्म कांटा पर खाली जगह पर सामान से भरे खडे ट्रक को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी करके ले जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने इस ट्रक को चोरी करके बेचने के लिये झारखण्ड के पास एक ढाबे पर खडा किया हुुआ था। *जिस पर आरोपी गुलफान की निशानदेही पर चोरीशुदा ट्रक को झारखण्ड से बरामद किया गया।*
2. मुकदमा नम्बर 610 दिनांक 06.09.2021 धारा 379 आईपीसी थाना इन्द्री जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता सुभाष चन्द पुत्र बाबूराम वासी इस्लामनगर जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 05.09.2021 को इन्द्री से करनाल रोड पर स्थित लहसुन मण्डी इन्द्री में खडे ट्रक को अज्ञात आरोपियों द्वारा चोरी करके ले जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया। इस मामले में आरोपियों को रिमाण्ड पर लेकर चोरीशुदा ट्रक को बरामद किया जायेगा।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी ट्रक चोरी के आदतन अपराधी हैं। आरोपियों के खिलाफ कई जिलों में ट्रक चोरी करने के मामले दर्ज रजिस्टर है और ऐसे मामलोें में आरोपी कई बार जेल में भी रहे हैं। आरोपी श्रीराम यादव को पहले ही पेश अदालत करके जेल भेजा जा चुका था। दूसरे आरोपी गुलफान को कल पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment