फतेहाबाद पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब तस्करों पर किए चार मामले दर्ज, शराब बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 16 अक्तूबर। जिला पुलिस ने शराब तस्करों पर कार्यवाही करते हुए अलग-अलग चार जगहों से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 39 बोतल शराब देशी व नाजायज बरामद कर संमंधित थानों में मामले दर्ज किए है। सदर फतेहाबाद पुलिस
ने गश्त के दौरान गांव नकटा व एमपी रोही से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 6 बोतल नाजायज शराब व 12 बोतल देशी शराब बरामद की है। सदर टोहाना पुलिस ने बलिवाला गांव से एक व्यक्ति से 12 बोतल देशी शराब सहित जबकि शहर टोहाना पुलिस ने दमकौरा रोड़ से एक व्यक्ति को 9 बोतल शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामालें दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
*******
----------------
No comments:
Post a Comment