सिरसा --23 अक्टूबर.....आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने ऐलनाबाद क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन के नेतृत्व में आज ऐलनाबाद क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया और सभी पुलिस अधिकारियों व अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों व जवानों को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर एसटीएफ पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कादियान,डीएसपी ऐलनाबाद जगत सिंह मोर, कप्तान सिंह , डीएसपी धर्मवीर व डीएसपी संजय कुमार विश्नोई सहित अर्धसैनिक बलों व पुलिस के अधिकारी व जवान भी शामिल रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने कहा कि आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर पुलिस के अधिकारी व जवान पूरी तरह चौकसी व सतर्कता बरतें । उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च से जहां आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी और वे निर्भीक होकर मतदान करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने पुलिस कर्मचारियों व अर्धसैनिक बल के जवानों से कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले और उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए। पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव मलेका से शुरू होकर कोटली, तलवाड़ा, बुड्ढी मेडी व ऐलनाबाद इत्यादि अनेक क्षेत्रों से होकर निकला।
No comments:
Post a Comment