उपचुनाव में आए अद्र्धसैनिक बलों के 26 जवानों को डेंगू:ऐलनाबाद में एक जवान को ब्लीडिंग के बाद अग्रोहा रेफर किया, 7 सिरसा में भर्ती
सिरसा (ब्यूरो): हरियाणा में ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ड्यूटी के लिए आए अद्धसैनिक बलों के 26 जवानों को डेंगू हो गया है। इनमें से एक जवान को ब्लीडिंग होने पर सिरसा से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। 7 सिरसा सिविल अस्प्ताल में भर्ती हैं। उपचुनाव के लिए अद्धसैनिक बलों की 23 कंपनियों के 2300 जवान चुनावी ड्यूटी पर आए हुए हैं। इस बीच सिरसा से हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) के विधायक गोपाल कांडा के नजदीकी माने जाते इंद्रेश गुज्जर की 9 साल की इकलौती बेटी की डेंगू से मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment