सिरसा--आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर जिला पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने आज सीआरपीएफ के आईजी मूलचंद पवार व डीआईजी डी जे सिंह से सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विस्तार से चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस वह अर्धसैनिक बलों के आपस में बेहतर समन्वय के लिए बैठकें की जा रही है ताकि चुनाव ड्यूटी के दौरान पुलिस व अर्धसैनिक बल के अधिकारी व जवान एक दूसरे से आपस में सहयोग कर अपने कर्तव्य का बेहतर ढंग से निर्वहन करे।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद उपचुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य को लेकर पुलिस व अर्धसैनिक बल के अधिकारी पूरी चौकसी व सतर्कता बरत रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सात लगती राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए पुलिस नाकों पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों के तैनात जवानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक वाहन व व्यक्ति को बारीकी से चेक करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने बताया कि पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च कर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आमजन को शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की जा रही है। मीटिंग में मौजूद सीआरपीएफ के आईजी मूलचंद पंवार व डीआईजी डी जे सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन को विश्वास दिलाया कि उनका बल जिला पुलिस के साथ पूरी तरह सामंजस्य स्थापित कर ऐलनाबाद उपचुनाव को निष्पक्ष में स्वतंत्र रूप से करवाने मैं पूर्ण सहयोग करेगा।
No comments:
Post a Comment