Advertisement

पुलिस व अर्धसैनिकों बलों के जवान ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहन पर रख रहें है पैनी नजर ।

 


सिरसा-11 अक्तूबर.....आगामी 30 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है औऱ ऐलनाबाद विधान सभा क्षेत्र के साथ लगती राजस्थान की सीमाओं पर पूरी तरह से चौकसी बढ़ा दी है । जिला पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवान राजस्थान सीमा पर स्थापित किए गए नाकों पर तैनात किए गए है । ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों को बारीकी से चैक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है । जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन समय-समय पर ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव का दौराकर चुनाव के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा प्रंबधों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है । जिला पुलिस के सभी  अधिकारियों की बैठक लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस के सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को चुनाव के संबंध में पूरी सतर्कता व चौकसी बरतने के  निर्देश दिए जा चुके है । जिला पुलिस द्वारा जंहा अवैध असला धारकों व मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए गुप्तचरों के माध्यम से लगातार कार्रवाई की जा रही है वहीं विभिंन मामलों में वांछित भगोड़ो की धरपकड़ की जा रही है । सभी थाना प्रभारियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता की पालना करने व लाईसेंसी असलाधारकों के हथियार एक निश्चित समय अवधि में जमा करवाने निर्देश दिए गए है ।  जिला पुलिस के सभी अधिकारी व थाना प्रभारी ऐलनाबाद क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर जंहा लोंगों को निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरुक कर रहें है वहीं आमजन से चुनाव  को शांतिपूर्ण ढंग से संपन करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील भी की जा रही है ।



No comments:

Post a Comment