*मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी करनाल पुलिस ने किये गिरफ्तार,*
*आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा पांच मोटरसाईकिलें व दो एक्टिवा की गईं बरामद,*
सलाम खाकी न्यूज़
11 अक्टूबर 2021 जिला पुलिस करनाल की विशेष युनिट “वाहन चोरी निरोधक दस्ता” इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश व उनकी सहयोगी टीम द्वारा वाहन चोरी की वारदातों पर लगाम लगाते हुये वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कायमाबी हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा पांच मोटरसाईकिलें व दो एक्टिवा की गई बरामद। टीम द्वारा दिनांक 10.10.2021 को *आरोपी 1. ताहिर उर्फ राहुल पुत्र बालकिशन वासी मंगलपुर चौक कुंजपुरा रोड करनाल 2. मोनोवर पुत्र वकील उर्फ डन्डा वासी गली न0.9, बसन्त बिहार जिला करनाल व 3. हीरालाल पुत्र नवरोत्तमदास वासी गली न0.13, बसंत विहार जिला करनाल* को विश्वसनीय सूचना पर अलग-2 जगह से गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ में आरोपियों द्वारा गहनता से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ताहिर उपरोक्त ने थाना शहर करनाल के एरिया से एक्टिवा चोरी की दो वारदातो का अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दोनों एक्टिवा बरामद की गईं। आरोपी मोनोवर ने थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की एक वारदात व थाना सिविल लाईन करनाल के एरिया से
मोटरसाईकिल चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने की बात का खुलासा किया गया। जिस पर आरेापी के कब्जे से चोरीशुदा तीन मोटरसाईकिलें बरामद की गई। व तीसरे आरोपी हीरालाल ने खुलासा किया कि उसने थाना सेक्टर-32/33 व थाना सिविल लाईन के एरिया से मोटरसाईकिल चोरी की एक-2 वारदातों को अंजाम दिया था। जिस पर आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दोनों मोटरसाईकिल बरामद की गईं। इस प्रकार तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा पांच मोटरसाईकिल व दो एक्टिवा बरामद की गई।*
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एकांत जगह या बिना पार्किंग के खडी मोटरसाईकिलों को निशाना बनाते थे। आरोपी ऐसी मोटरसाईकिलों में डुप्लीकेट चाबी लगाकर या लॉक खुली मोटरसाईकिलों को डायरेक्ट करके मोटरसाईकिलों व एक्टिवा को चोरी करके मौका से फरार हो जाते थे। आरोपी इन मोटरसाईकिलों को अपने काम के लिये प्रयोग करते थे। जब आरोपियों का एक मोटरसाईकिल चलाने से मन भर जाता तो आरोपी दूसरी मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे। जांच में पाया कि आरोपियों के खिलाफ पहले भी वाहन चोरी व घरों में चोरी करने के कई मामले दर्ज रजिस्टर हैं। इन मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और अभी जमानत पर बाहर चल रहे थे। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
।.....
No comments:
Post a Comment