Advertisement




*अवैध रूप से असला से हवाई फायर करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोपी काबू।*


*अवैध असला 32 बोर बरामद।*



सलाम खाकी न्यूज़


दिनांक 03.10.2021 को सूरजभान वासी करौदा ने पुलिस चौकी धमतान साहिब मे दी शिकायत में बताया कि वह धमतान भुल्लन रोड पर बने ठेका शराब पर सेल्समैन की नौकरी करता है दिनांक 2.10.2021 की रात को वह ठेके में सोया हुआ था तभी अनिल उर्फ दोला वासी धमतान साहिब अपने दो साथियों के साथ



 मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और बीयर मांगने लगा बीयर देने से मना करने पर वह थोड़ी देर बाद अपने हाथ में पिस्तौल लिए हुए आया और ठेका के सामने आकर हवाई फायर किया और जान से मारने की धमकी दी। जिस पर थाना गढ़ी में अनिल वासी धमतान साहिब व दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 285, 506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।





*जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा मामले का खुलासा कर अपराधियों को पकडने बारे दिए गए सख्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए नरवाना स्टाफ ईंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम ने आरोपी अनिल उर्फ दोला वासी धमतान साहिब को गिरफ्तार किया है।





*सीआईए नरवाना इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार* ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने आरोपी अनिल उर्फ दोला वासी धमतान साहिब को काबू किया है। जिसको अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया जिससे पुछताछ पर अवैध असला 32 बोर बरामद किया गया है।




सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 








.....

No comments:

Post a Comment